पैसों के बदले सरकारी नौकरी का मामला, तीन युवकों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

By: Ankur Sun, 27 Sept 2020 2:54:19

पैसों के बदले सरकारी नौकरी का मामला, तीन युवकों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

सरकारी नौकरियों के लेकर हमेशा से ही सवाल खड़े होते आए हैं और कई बार इनमें धांधली की बात भी सामने आती हैं। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने ऐसे ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैं जो पैसों के बदले सरकारी नौकरी ले रहे थे। पुलिस ने इन युवकों के साथ ही नौकरी बेचने वाले को भी गिरफ्तार किया हैं। यह मामला गोरखपुर के उद्यान विभाग में सरकारी नौकरी से जुड़ा हैं। ज्वाइन करने आए एक युवक के पास जिला उद्यान विभाग में अफसर और दूसरे के कब्जे से कर्मचारी पद पर नियुक्ति का फर्जी पत्र मिला है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि 40 और 20 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे, बाकी रकम ज्वाइनिंग के बाद देनी थी। यही नहीं, यहां तीन युवक और एक युवती को ज्वाइन करना था, लेकिन दो युवक ही आए। इससे पहले ये चारों ज्वाइनिंग के लिए प्रयागराज जिला उद्यान विभाग गए थे। वहां से इन्हें गोरखपुर जाने के लिए कहा गया था। हिरासत में लिए गए तीनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

news,latest news,crime news,fake job,fake job in gorakhpur ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, क्राइम न्यूज़, उत्तर प्रदेश न्यूज़, फेक जॉब्स, गोरखपुर

जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए आरोपितों की पहचान अयोध्या के धन्नीपुर निवासी रवि यादव, बशारतपुर निवासी किशोर मौर्या और गोरखपुर के हरिसेवकपुर नंबर एक निवासी नवीन कुमार के रूप में हुई है। नियुक्ति पत्र देखने के बाद ही विभागीय कर्मचारियों को संदेह हो गया था।

मामले की होगी जांच

इसकी सूचना उन्होंने जिलाधिकारी सहित पुलिस को दी थी। पकड़े गए दो युवकों ने अपने साथ आए तीसरे युवक पर नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेकर जालसाजी करने का आरोप लगाया है। दोनों युवकों का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि उनका नियुक्ति पत्र फर्जी है।

इसी वजह से वे नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेने वाले को साथ में लेकर आए थे। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह की पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि ज्वाइन करने आए युवकों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# आरोपी इंजीनियर शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, धोखे से कराया गर्भपात

# 10 साल के बेटे को दिया पढ़ाई के लिए मोबाइल, बैंक खाते से उड़े लाखों रूपए

# अब ड्राइविंग के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगे मोबाइल फोन, लेकिन इस शर्त पर

# स्पेन में रेड वाइन की बाढ़, वीडियो वायरल

# उत्तरप्रदेश : पहाड़ी पर ले जाकर नशेबाज पिता ने की अपने बेटों की गला घोंटकर हत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com